बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मचा हड़कम्प.

सिकंदरपुर,बलिया: नगरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर ककरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

सिकंदरपुर,बलिया: नगरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर ककरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खालिसपुर ककरी निवासी विकेश खरवार पुत्र ओमप्रकाश खरवार शुक्रवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोपहर में तेज बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली विकेश पर मौत बनकर गिरी। गंभीर हालत में विकेश को लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.