- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- कार्तिक पूर्णिमा स्नान: प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किए इंतज़ामों का निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा स्नान: प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किए इंतज़ामों का निरीक्षण
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने घाट परिसर और आस-पास की व्यवस्थाओं को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग मजबूत होनी चाहिए और रस्सियाँ ठीक से बंधी रहें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। घाट तक जाने वाले रास्तों को समतल करने व चूने का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित मार्ग मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने घाट पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालु लाइव प्रसारण के माध्यम से आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने महावीर घाट से शिवरामपुर घाट तक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी बल दिया।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ सुभाष कुमार सहित नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
