बलिया में बकरा चोरी का मुकदमा दर्ज, आठ नामजद

बलिया : सहतवार थाना पुलिस ने लगभग दो लाख रुपए के आठ बकरा चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नैना निवासी राजनारायण पासवान की तहरीर पर की है। इसमें सिंगही गांव के आठ लोगों को नामजद किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

नैना निवासी राजनारायण पासवान पुत्र देवमुनी पासवान ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा हैं कि वह जीविकोपार्जन के लिए बकरा-बकरी पालन किया है। 9 फरवरी की रात मेरे मकान के दीवार में सेंध लगाकर मेेरे करीब दो लाख रुपए के आठ बकरा चुरा लिया गया। मुझे संदेह है कि चोरी करने वालों में मन्जय नट पुत्र भीमल नट, ढोढा नट पुत्र चन्द्रिका नट, टुनटुन नट पुत्र पंंचानन्द नट, गोविन्दा नट पुत्र मनरीका नट, ददन नट पुत्र विश्वनाथ नट, छूरी नट पुत्र सदिक नट, सतेन्द्र नट पुत्र गूंगा नट (निवासीगण सिंगही सहतवार) शामिल है। आरोप लगाया कि इन लोगों का सांठ-गांठ अन्य प्रदेश के अपराधियों के साथ है। ये लोग चोरी की घटना कर बिहार प्रदेश में बकरे को बेचते है। चोरी की वारदात इन्हीं लोगों ने किया है। पुलिस ने आठ लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़े - Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.