बलिया में लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, डिप्टी सीएम बोले- लू कोई और बीमारी नहीं, निदेशक स्वास्थ्य ने जताई चिंता

बलिया: भीषण गर्मी से लगातार हो रही मौत से बलिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ लखनऊ में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बलिया में हुई मौतों की वजह लू से ज्यादा गंभीर बता रहे हैं

बलिया: भीषण गर्मी से लगातार हो रही मौत से बलिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ लखनऊ में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बलिया में हुई मौतों की वजह लू से ज्यादा गंभीर बता रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था है.

वहीं लखनऊ से जांच करने पहुंचे निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एके सिंह ने कहा कि मौतों की संख्या में अचानक वृद्धि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों में 60% युवा हैं और 40% बुजुर्ग या बुजुर्ग हैं। सभी ने सीने में दर्द और बुखार के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। कुछ रोगियों को उल्टी दस्त की भी शिकायत होती है। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उनकी तबीयत अचानक क्यों बिगड़ी. साथ ही कहा कि जिला अस्पताल में इलाज संबंधी किसी भी चीज की कमी नहीं है।

यह भी पढ़े - बलिया में ऑनर किलिंग : प्रेम विवाह से नाराज परिवार, भाई-चाचा ने मिलकर कर दी युवती की हत्या

बांसडीह-गडवार में होगी पानी की जांच - इसके अलावा निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में बांसडीह और गड़वार प्रखंड से सबसे ज्यादा मरीज व मृतक मिले हैं. ऐसे में हमारी टीम शाम को इन दोनों जगहों पर जाकर जांच करेगी। यहां के पानी का भी परीक्षण किया जाएगा, यह भी देखा जाएगा कि कहीं इन इलाकों में बीमारी फैलने के लिए पानी जिम्मेदार तो नहीं है। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिला अस्पताल में 3 दिनों में 54 लोगों की मौत हो चुकी है.

खबरें और भी हैं

Latest News

झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा झांसी: हीराकुंड एक्सप्रेस में सीट विवाद के बाद फैलाई गई ‘आतंकी’ की अफवाह, जांच के बाद मामला निकला झूठा
झांसी। अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में रविवार को संदिग्ध आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही झांसी...
कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कानपुर: फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर प्राइवेट शिक्षक से 10 लाख की ठगी, शातिर युवती ने भविष्य के निवेश का सपना दिखाकर फंसाया
Ballia News: बहन को फंदे पर लटका देख भाई चीखता-चिल्लाता रह गया, परिवार में कोहराम
रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.