बलिया में लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, डिप्टी सीएम बोले- लू कोई और बीमारी नहीं, निदेशक स्वास्थ्य ने जताई चिंता

बलिया: भीषण गर्मी से लगातार हो रही मौत से बलिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ लखनऊ में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बलिया में हुई मौतों की वजह लू से ज्यादा गंभीर बता रहे हैं

बलिया: भीषण गर्मी से लगातार हो रही मौत से बलिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ लखनऊ में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बलिया में हुई मौतों की वजह लू से ज्यादा गंभीर बता रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था है.

वहीं लखनऊ से जांच करने पहुंचे निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एके सिंह ने कहा कि मौतों की संख्या में अचानक वृद्धि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों में 60% युवा हैं और 40% बुजुर्ग या बुजुर्ग हैं। सभी ने सीने में दर्द और बुखार के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। कुछ रोगियों को उल्टी दस्त की भी शिकायत होती है। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उनकी तबीयत अचानक क्यों बिगड़ी. साथ ही कहा कि जिला अस्पताल में इलाज संबंधी किसी भी चीज की कमी नहीं है।

यह भी पढ़े - बलिया के इंदू मार्केट में मोबाइल दुकानदारों के दो गुटों में जमकर मारपीट, एक हिरासत में

बांसडीह-गडवार में होगी पानी की जांच - इसके अलावा निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में बांसडीह और गड़वार प्रखंड से सबसे ज्यादा मरीज व मृतक मिले हैं. ऐसे में हमारी टीम शाम को इन दोनों जगहों पर जाकर जांच करेगी। यहां के पानी का भी परीक्षण किया जाएगा, यह भी देखा जाएगा कि कहीं इन इलाकों में बीमारी फैलने के लिए पानी जिम्मेदार तो नहीं है। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिला अस्पताल में 3 दिनों में 54 लोगों की मौत हो चुकी है.

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में पैन कार्ड भिन्नता से जुड़ी पत्रावली गायब, बीएसए ने सहायक लेखाकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा बलिया में पैन कार्ड भिन्नता से जुड़ी पत्रावली गायब, बीएसए ने सहायक लेखाकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बलिया। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता से जुड़ी महत्वपूर्ण पत्रावली के गायब...
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में विद्यार्थियों को मिला सहकारिता का व्यावहारिक ज्ञान
अब्दुल हन्नान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में शामिल, लखनऊ में हुआ औपचारिक प्रवेश
IND vs SA 4th T20I: कोहरे के चलते टॉस में देरी, शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शराब चोरी का मामला, आबकारी निरीक्षक ने ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराया गबन का मुकदमा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.