देवरिया में हुए नरसंहार के खिलाफ विधायक और SDM को सौंपा CM को सम्बोधित मांग पत्र

बांसडीह, बलिया : देवरिया जनपद में जघन्य हत्याकांड को बांसडीह क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध समाज के लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे नरसंहार बताया है। प्रबुद्ध समाज के लोगो ने विधायक केतकी सिंह और उपजिलाधिकारी बांसडीह को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपते हुए इस घटना की उच्चस्तीय जांच के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग किया।

भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश है। इसको लेकर विधायक तथा उपजिलाधिकारी बांसडीह को मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौंपा गया। आग्रह किया गया कि इस घटना में इस तरह की कार्यवाही हो जो एक नजीर बने।

यह भी पढ़े - Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

पत्रक सौंपने वाले प्रबुद्ध लोगो को उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता ने आश्वस्त किया कि पत्रक को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इसी क्रम में विधायक केतकी सिंह ने प्रबुद्ध समाज को आश्वस्त किया कि वह उनकी बातो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी। इस मौके पर श्रीनिवास मिश्र, दिनेश तिवारी, राजेश दुबे, मिथलेश तिवारी, अवनीश पांडेय, अनिल पांडेय, अरुण पांडेय, अवनीश मिश्रा, अखिलेश तिवारी, अशोक मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.