बलिया : वायरल Video से खुला राज, डीजल चोरी में रोडवेज बस चालक बर्खास्त

Ballia News : रोडवेज बस से डीजल चोरी के मामले में जांचोपरांत विभाग ने आरोपी चालक को बर्खास्त कर दिया। डीजल चोरी के आरोपी चालक शैलेश राय संविदा पर तैनात थे, जिनकी सेवा समाप्त करते हुए जमानत राशि भी विभाग ने जब्त कर ली है। जांच में बस के परिचालक अविनाश पांडेय को क्लीनचीट दिया गया है। घटना 8 फरवरी की है।बिल्थरारोड क्षेत्र के अखोप गांव के पास सुबह करीब 5 बजे पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों ने रोडवेज बस से डीजल चोरी का एक वीडियो वायरल करने के साथ ही डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी थी।

बताया जा रहा है कि कानपुर से आ रही बस यूपी 50 बीटी 4674 के डीजल प्वाइंट की जाली टूटी हुई पाई गई थी। विभाग ने पूरे जांच में रोडवेज बस से डीजल चोरी करने की घटना के दौरान वीडियो वायरल करने वाले युवक और सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी के बयान को ही मुख्य आधार बनाया है। जिनके अनुसार डीजल चोरी के समय रोडवेज बस चालक की मिलीभगत से एक बाइक सवार बस से डीजल निकालकर डिब्बे में ले गया। घटना के समय बस पर तैनात परिचालक बस में सोया था। 

यह भी पढ़े - कानपुर: दामाद की पिटाई से बुजुर्ग ससुर की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.