बलिया : दो किशोरियों को झांसा देकर अगवा करने वाले दो युवकों को थाने से गिरफ्तार कर लिया गया

बैरिया, बलिया न्यूज : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी नाबालिग बहनों को अगवा करने का मामला शुक्रवार की रात प्रकाश में आया है.

बैरिया, बलिया न्यूज : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी नाबालिग बहनों को अगवा करने का मामला शुक्रवार की रात प्रकाश में आया है. हालांकि परिजनों ने दोनों लड़कियों को अपहरणकर्ताओं समेत सुरमनपुर थाने से पकड़ लिया और बैरिया पुलिस को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को धारा 363, 366 व 16/17 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया.

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम बहादुर यादव व मनीष कुमार यादव पुत्र वृंदा यादव शुक्रवार की रात सुरमनपुर रेलवे स्टेशन पर झूठे बहाने से कहीं और ले जाकर भागने के इरादे से पहुंचे थे. इसकी भनक परिजनों को लग गई। परिजनों ने रात में ही सुरमनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का घेराव कर दोनों किशोरियों को पकड़ लिया और दोनों युवकों को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़े - SIR को लेकर बलिया DM सख्त, मतदाता गणना प्रपत्र तुरंत जमा कराने के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.