बलिया: कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

बलिया। बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के शिवपुर एकौनी गांव के पास कार की टक्कर लगने से सुजीत ठाकुर (44) की मौत हो गई। 

इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अशोक मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में वाहन चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: लखनऊ में रिमझिम बारिश बनी राहत भी और आफत भी, जर्जर मकान ढहा, पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.