Ballia News: नाली तोड़कर निजी पीलर बनाने से नाराज मुहल्लेवासियों ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

बलिया,बांसडीह: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में पुरानी नाली तोड़कर निजी पीलर बनाने से नाराज स्थानीय निवासियों ने बुधवार को चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू को ज्ञापन सौंपकर इस निर्माण कार्य को रोकने की मांग की।

50 परिवारों की जल निकासी बाधित

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सैकड़ों साल पुरानी इस नाली का उपयोग लगभग 50 परिवारों द्वारा जल निकासी के लिए किया जाता है। लेकिन एक व्यक्ति ने नाली को तोड़कर वहां निजी पीलर बनवाना शुरू कर दिया है, जिससे इन परिवारों के लिए पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़े - Ballia School Timing: बलिया में शीतलहर का असर, ठंड बढ़ने पर बदली स्कूलों की समय-सारिणी

स्थानीय लोगों ने इस अवैध निर्माण को रोकने और भविष्य में जल निकासी बाधित न हो, इसके लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि करीब पांच दशकों से उनके घरों का पानी इसी नाली से निकलता आ रहा था, लेकिन अब इस निर्माण कार्य से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

चेयरमैन ने दिया आश्वासन

चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने निवासियों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो गुरुवार को वह स्वयं मौके पर जाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल लोग

इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में जयप्रकाश गुप्ता, त्रिलोकी प्रसाद, इंदू देवी, भोलू गुप्ता, दिनेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, रमेश कुमार, अमन प्रसाद सहित कई अन्य स्थानीय निवासी शामिल थे।

प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी निगाहें

अब नगरवासियों की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और उनके जल निकासी की व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’ विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान...
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में अपरा मेहता की दमदार एंट्री; निभाएँगी राजश्री बुआ का किरदार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.