Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, बंदर बना काल

बलिया। बिल्थरारोड तहसील कार्यालय मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि, परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। यह हादसा सड़क पर अचानक बंदर के आ जाने से हुआ।

उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर बलीपुर निवासी 22 वर्षीय यासिर शनिवार को जिम से लौटने के बाद अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकला था। रास्ते में अचानक एक बंदर सड़क पर आ गया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। यासिर सड़क पर गिर पड़ा और इसी दौरान तेज रफ्तार में गुजर रहे एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: लूटकांड में फरार बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस की गोली से पैर में लगी चोट

स्थानीय लोगों ने तुरंत यासिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

यासिर की अभी शादी नहीं हुई थी। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.