- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, प्रगति पर हुई गहन चर्चा
Ballia News : संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा, प्रगति पर हुई गहन चर्चा
बलिया : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की अध्यक्षता करते हुए सभापति किरण पाल कश्यप ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वर्तमान सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर विभागवार की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की गई।
सभापति ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए तथा समिति को नियमित रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही आगामी बैठक में सभी विभागों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, अपर निजी सचिव अमितेश पाल, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
