Ballia News: हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ: ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बलिया: बलिया निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल काशीनाथ सिंह का महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण दुखद निधन हो गया। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बीएसएफ की टीम और परिजन नागपुर पहुंचे, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे नवनीत कुमार सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।

बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर (जमालपुर) निवासी स्व. घनश्याम सिंह के पुत्र काशीनाथ सिंह बीएसएफ की 143 बटालियन, हरिनघाटा, कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनके दो बेटे, नवनीत कुमार सिंह और अभिजीत कुमार सिंह, बेंगलुरु में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह भी बेंगलुरु में थीं।

यह भी पढ़े - Etawah News: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, दो गंभीर घायल

काशीनाथ सिंह अपनी पत्नी को महाकुंभ स्नान के लिए लाने बेंगलुरु गए थे। 10 फरवरी को वे पत्नी और बड़े बेटे नवनीत के साथ प्रयागराज जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस से रवाना हुए। दोपहर करीब 1:30 बजे ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। काशीनाथ सिंह प्लेटफार्म पर कुछ खरीदने के लिए उतरे, लेकिन ट्रेन चलने लगी। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में वह गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार और बीएसएफ की टीम का पहुंचना

इस हादसे के बाद उनकी पत्नी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। छोटा बेटा अभिजीत भी बेंगलुरु से नागपुर पहुंचा। बीएसएफ बटालियन के जवान भी नागपुर पहुंचे। परिवार की सहमति से काशीनाथ सिंह का अंतिम संस्कार नागपुर में ही सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

गांव में शोक

गुरुवार को परिवार के सदस्य गांव पहुंचे, जहां शोक की लहर फैल गई। काशीनाथ सिंह के भाई अशोक कुमार सिंह, जो खुद बीएसएफ में तैनात हैं, वर्तमान में असम में अपनी ड्यूटी पर हैं। इस दुखद घटना ने पूरे गांव और परिवार को स्तब्ध कर दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.