Ballia News: दिवंगत रसोइया के परिवार तक पहुंची मदद, प्राथमिक शिक्षक संघ ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां ! यहां पद नहीं, विभाग सर्वोपरि है, जो समाज के बीच एक गहरे संबंध को दर्शाता है। हम बात कर रहे है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूल में कार्यरत रही रसोईया पार्वती देवी की, जिनका असामयिक निधन गत दिवस हो गया था।

शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय पुरास पर कार्यरत रसोईया पार्वती देवी के निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने शोक सभा की। ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) बेलहरी पर आयोजित शोक सभा में निर्णय लिया गया था कि रसोइया के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम मे शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक औऱ परिचारकों आपसी सहयोग राशि एकत्रित की। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के निवेदन पर एक दम्पति ने 10 हजार रुपये का गुप्तदान दिया। 

यह भी पढ़े - बलिया: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नदी में बाइक से बांधकर फेंका था शव

इस तरह एकत्रित 45 हजार रुपये प्राथिमिक शिक्षक संघ बेलहरी के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने दिवंगत रसोईया के परिजनों को सौंपते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष कुमार सिंह व बृज किशोर पाठक, श्रीराम चौबे, डॉक्टर आशुतोष शुक्ल, संजय पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, गौरव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.