- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: लोक सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
Ballia News: लोक सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

Ballia News: लोक सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से 199 और सीनियर वर्ग से 16 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार दुबे ने इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
जूनियर वर्ग के विजेता
- प्रथम स्थान: विवेक कुमार (दुधैला कला, कक्षा-5, प्राथमिक विद्यालय दुधैला कला)
- द्वितीय स्थान: अजीत साह (बेलटरी, स्वामी विवेकानंद संकल्प शिक्षा निकेतन)
- तृतीय स्थान: अमन शर्मा (मीनापुर, कक्षा-8, पी.एन. इंटर कॉलेज दूबेछपरा)

सीनियर वर्ग के विजेता
- प्रथम स्थान: अमित चौरसिया (कक्षा-10, स्वामी विवेकानंद संकल्प शिक्षा निकेतन)
- द्वितीय स्थान: प्रियांशु केशरी (कक्षा-10, नागाजी सरस्वती मिला शिशु मंदिर, बलिया)
- तृतीय स्थान: अंकुश यादव (कक्षा-9, सिटी कान्वेंट स्कूल, सहतवार)
प्रतियोगिता में मौजूद गणमान्य सदस्य
1. श्री सत्यनारायण पांडे जी
2. श्री शंकर शुक्ला जी
3. श्री अरविंद मिश्रा जी
4. श्री रामकांत सिंह जी
5. श्री भिखारी गिरी जी
6. श्री गुड्डू गिरी जी
7. श्री बाक्चा लाल ठाकुर जी
8. श्री रजनीकांत ओझा जी
9. श्री ब्रिजेश कुमार गुप्ता जी
10. श्री योगेश भारती जी
11. श्री मृश मिश्र जी
12. श्री संतोष श्रीवास्तव जी
13. श्री रमेश मिश्रा जी
14. श्री राजू तिवारी जी
15. श्री अंशू ओझा जी
16. श्री मुकेश पांडे जी
इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जिससे वे शिक्षा के प्रति अधिक प्रेरित हो सकें।