Ballia News : अचानक CHC पहुंचे डीएम, अनुपस्थित मिले अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। सामुदायिक केंद्र में जाकर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मरीज पंजीकरण रजिस्टर, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, औषधालय कक्ष और महिलाओं की डिलीवरी कक्ष का जायजा लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही परिसर में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सभी सीएससी व पीएचसी में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक करते समय दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर ठोस कार्रवाई और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - शामली में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से बातचीत की और पूछा कि आप लोगों को बाहर से कोई दवा तो नहीं लेनी पड़ती है, उन्होंने बताया कि कभी कभार बाहर से दवा लेनी पड़ती है। औषधालय कक्ष का निरीक्षण करते समय एक मरीज को कैप्सूल डॉक्सी नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट राजू प्रसाद और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट ओम प्रकाश शर्मा पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि दवाओं का समय से मांग पत्र (indent) प्रेषित कर औषधालय कक्ष में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने डॉक्टर निकिता सिंह को चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखनी है। अगर वो दवा नहीं है तो उसकी अल्टरनेटिव कोई दूसरी दवा ही लिख दें, जो स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में सभी प्रकार की दवाओं को उपलब्ध करवाया गया है, आम जनमानस को उसका लाभ मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं

Latest News

<span class="text-orange">Ballia News: </span>प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल Ballia News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल
बलिया : जिले के नगरा कस्बे में बृहस्पतिवार की रात लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस...
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, अर्चना अग्रवाल को सौंपी नई जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर में पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो में कहा, “बस इतनी ही थी जिंदगी”
बलिया में दर्दनाक हादसा: राह चलते चाय विक्रेता की गड्ढे में डूबने से मौत
Ballia News : बलिया में समोसा बेचने वाले ने गरम छनौटा से मासूम बच्ची को पीटा, चेहरा झुलसा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.