- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : अचानक CHC पहुंचे डीएम, अनुपस्थित मिले अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज
Ballia News : अचानक CHC पहुंचे डीएम, अनुपस्थित मिले अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। सामुदायिक केंद्र में जाकर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मरीज पंजीकरण रजिस्टर, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, औषधालय कक्ष और महिलाओं की डिलीवरी कक्ष का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से बातचीत की और पूछा कि आप लोगों को बाहर से कोई दवा तो नहीं लेनी पड़ती है, उन्होंने बताया कि कभी कभार बाहर से दवा लेनी पड़ती है। औषधालय कक्ष का निरीक्षण करते समय एक मरीज को कैप्सूल डॉक्सी नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट राजू प्रसाद और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट ओम प्रकाश शर्मा पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि दवाओं का समय से मांग पत्र (indent) प्रेषित कर औषधालय कक्ष में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने डॉक्टर निकिता सिंह को चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखनी है। अगर वो दवा नहीं है तो उसकी अल्टरनेटिव कोई दूसरी दवा ही लिख दें, जो स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में सभी प्रकार की दवाओं को उपलब्ध करवाया गया है, आम जनमानस को उसका लाभ मिलना चाहिए।