Ballia News : अचानक CHC पहुंचे डीएम, अनुपस्थित मिले अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। सामुदायिक केंद्र में जाकर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मरीज पंजीकरण रजिस्टर, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, औषधालय कक्ष और महिलाओं की डिलीवरी कक्ष का जायजा लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही परिसर में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सभी सीएससी व पीएचसी में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक करते समय दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर ठोस कार्रवाई और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से बातचीत की और पूछा कि आप लोगों को बाहर से कोई दवा तो नहीं लेनी पड़ती है, उन्होंने बताया कि कभी कभार बाहर से दवा लेनी पड़ती है। औषधालय कक्ष का निरीक्षण करते समय एक मरीज को कैप्सूल डॉक्सी नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट राजू प्रसाद और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट ओम प्रकाश शर्मा पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि दवाओं का समय से मांग पत्र (indent) प्रेषित कर औषधालय कक्ष में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने डॉक्टर निकिता सिंह को चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखनी है। अगर वो दवा नहीं है तो उसकी अल्टरनेटिव कोई दूसरी दवा ही लिख दें, जो स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में सभी प्रकार की दवाओं को उपलब्ध करवाया गया है, आम जनमानस को उसका लाभ मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.