- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : कुएं में मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Ballia News : कुएं में मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया। बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर चार स्थित फतेहसागर पोखरा के पास शिव मंदिर के समीप एक कुएं से शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र तथा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
गुरुवार की शाम सुरेंद्र के कपड़े कुएं के बाहर मिले थे, जिसके बाद परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर तलाश की, लेकिन उस समय कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह कुएं के पानी में शव उतराता दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला।
शव मिलने की खबर से मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। सुरेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और अविवाहित था।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज थी और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा पूर्व में जिन युवक पर आरोप लगाया गया था, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
