Ballia News: बलिया में पंखे से लटका मिला युवक का शव.

रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत परसिया गांव में शुक्रवार की रात किसी समय एक युवक ने पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत परसिया गांव में शुक्रवार की रात किसी समय एक युवक ने पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परसिया गांव निवासी रवीन्द्र गुप्ता का पुत्र विक्की गुप्ता (19 वर्ष) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।

अगले दिन शनिवार को सुबह उठने में देर होने पर परिजन कमरे के पास पहुंचे तो विक्की को पंखे के हुक में रस्सी के फंदे पर लटका देख अवाक रह गये और जोर-जोर से रोने लगे. सूचना मिलते ही गांव सहित आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि रवींद्र गुप्ता ने गांव के चट्टी पर चाय-बिस्किट की दुकान खोल रखी थी. दुकान पर उसके साथ विक्की भी रहता था। रात में अचानक उसने यह कदम कैसे उठाया, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है.

यह भी पढ़े - स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज ने बलिया को हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीता

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.