Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक

बलिया : टुटवारी हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक की अगुवाई में यह प्रदर्शन हुआ, जिसमें पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि टुटवारी गांव में एक नाबालिग दलित बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के बावजूद प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी ना तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, ना पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा या सुरक्षा दी गई। यहां तक कि आरोपी एक सप्ताह बाद खुद कोर्ट में समर्पण कर देते हैं, जो पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया पुलिस को बड़ी सफलता, दो वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस वीभत्स घटना के बाद भी प्रशासन की संवेदनहीनता इतनी है कि अब तक दलित परिवार का हाल जानने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जनता की समस्याओं को लेकर जलभराव, सीवर जाम, पीड़ित दुकानदारों की समस्याओं और कांवड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्थाओं के विरोध में पोल खोल पदयात्रा निकाली, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और टुटवारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो।

कार्यक्रम के संयोजक व कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संघर्ष सरकार की संवेदनहीन नीतियों और प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ अनवरत जारी रहेगा।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं। प्रमुख उपस्थित नेताओं में हीराराम, प्रभात सिंह, जैनेंद्र पांडेय मिंटू, मुखिया पांडेय, उषा सिंह, अनुभव तिवारी गोलू, पारस वर्मा, हरीश कुमार, लड्डू त्यागी, कोकिल राम, अखिलेश कन्नौजिया, अमरनाथ पासवान, लालू राम, मिर्धा सूरज राम, संतोष कुमार, अरुण कुमार भारती, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, वीर बहादुर, श्रीकांत राम, राजदेव राम, परशुराम, राघवेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, प्रवीण कुमार, शिवदयाल राम, राजेंद्र चौधरी, सारिका जायसवाल, राजनारायण उपाध्याय, अशोक सिंह, अबुल फैज, सागर सिंह राहुल, सूर्यकांत यादव, राहुल जाटव, खजांची राय, दिव्य प्रकाश पांडे, अवधेश ठाकुर, आशुतोष चौबे, अश्वनी राय, बबलू खरवार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोकझोंक
बलिया : टुटवारी हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर...
Fake Marriage Certificate : हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, प्रेमी युगल पर दर्ज हुआ मुकदमा
Ballia News : डाक विभाग की खास पहल, शुरू हुई विशेष राखी कवर की बिक्री — बहनों की राखी अब पहुंचेगी सुरक्षित और समय पर
Ballia News : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन का समर्थन, कहा– स्कूल मर्जर है शिक्षा विरोधी
Ballia News : “शिक्षा है अनमोल रतन – पढ़ने का करो जतन” के साथ रोहुआ ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का भव्य आयोजन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.