Ballia News: CM योगी आदित्यनाथ, 3638.25 करोड़ की 144 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास!

Ballia News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 4 बजे बलिया पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Ballia News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 4 बजे बलिया पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले संपूर्ण क्रांति के महानायक जय प्रकाश नारायण के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए. वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालू, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी समेत मंच पर मौजूद सांसदों व विधायकों ने बधाई स्वीकार की.

लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धरती पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3638.25 करोड़ की 144 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं, बलिया से वाराणसी के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी आदित्यनाथ ने सीताबदियारा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़े - बलिया में दर्दनाक हादसा: राह चलते चाय विक्रेता की गड्ढे में डूबने से मौत

सीएम का संबोधन

सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे के साथ की. उन्होंने कहा, ''इस धरती के मंगल पाण्डे ने देश की आजादी को आगे बढ़ाने का काम किया। जब लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा था, तब लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने आवाज उठाई, पूरे देश में आंदोलन चला। यह गांव वह धरती है जो हमें लोकतंत्र बचाने की प्रेरणा देती है। इस मिट्टी के लाल राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश सिंह की प्रेरणा से मुझे इस धरती पर आने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा, “इस गांव को करीब से देखने का मौका मिला। इस गांव की मिट्टी के संघर्ष को देखने का मौका मिला। मंच पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधि योजनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इन योजनाओं से बलिया विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा।

मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर बलिया आऊंगा. क्योंकि बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात देनी है। इसके साथ ही उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों से पूछा, 'क्या आप मेडिकल कॉलेज चाहते हैं?' इस पर लोगों ने ऊंचे स्वर से हामी भर दी।

ये भी मंच पर मौजूद रहे 

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद रवींद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह मौजूद हैं.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: छठ पूजा की वेदी बनाते समय पोखरे में डूबे युवक की मौत, गांव में छाया मातम Ballia News: छठ पूजा की वेदी बनाते समय पोखरे में डूबे युवक की मौत, गांव में छाया मातम
बलिया। जिले के मनियर थाना क्षेत्र के मल्हौवा गांव में सोमवार को छठ पूजा की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक...
बलिया: छठ पूजा पर 27 अक्टूबर से यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जानिए पूरा रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान
सीतापुर : नृत्यांगनाओं से 8 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर चार नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
अमेठी में पुलिस मुठभेड़: गोकशी की योजना बनाते हुए शातिर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और उपकरण बरामद
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बयान, “हम सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन कानून को खत्म कर देंगे”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.