Ballia News: बीएसए ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश, सभी प्रधानाध्यापकों को पालन अनिवार्य

बलिया : यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री आपार आईडी सृजन को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। समस्त प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने महानिदेशक के पत्र का हवाला देते हुए बीएसए ने कहा है कि जनपद में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा एवं अन्य सभी विद्यालय एक विशेष अभिभावक शिक्षक मीटिंग आहूत कर समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं माता-पिता से अनिवार्यतः सहमति लिखित रूप में लेते हुए सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी सात दिनों के अन्दर बनाना सुनिश्चित करें।

शासन के इस महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य के प्रति किसी भी विद्यालय द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो सम्बन्धित के प्रति कार्यवाही करते हुए विद्यालय का यू-डायस कोड को बन्द करने के साथ ही साथ मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति कर दी जायेगी। 

यह भी पढ़े - वाराणसी: फर्जी पहचान बनाकर विवाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन के लिए भी डालता था दबाव

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.