Ballia News: बैरिया में लावारिस ई-रिक्शा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

बैरिया, बलिया: बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लावारिस हालत में खड़े एक ई-रिक्शा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने सोमवार देर शाम इस ई-रिक्शा को जब्त कर लिया और अब चालक व मालिक की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने क्या बरामद किया

बैरिया कोतवाल राकेश सिंह के अनुसार, बिना नंबर के इस ई-रिक्शा से निम्नलिखित शराब बरामद हुई:

यह भी पढ़े - Ballia News : करंट की चपेट में आए प्राथमिक विद्यालय के दो छात्र, बीएसए ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

रॉयल स्टेग 750ml की 10 बोतलें, रॉयल स्टेग 375ml की 6 बोतलें, 8 पीएम फ्रूटी के 152 पैकेट,

यह मैदान दिनभर बच्चों के खेलने और वाहन चलाना सीखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कई वाहन वहां खड़े रहते हैं। सोमवार देर शाम जब मैदान खाली हो गया, तब भी एक ई-रिक्शा लावारिस हालत में खड़ा दिखा। इसे देखकर थाने के सिपाहियों को शक हुआ। जब वे पास गए, तो देखा कि रिक्शा पर शराब भरी हुई थी।

पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा को थाने लाकर जब्त कर लिया और मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.