Ballia News: 1021 बच्चों को शिक्षा की नई राह, भविष्य संवारने का अवसर

बलिया। दुर्बल वर्ग और अलाभित समूह के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (धारा 12(1)(ग)) के तहत मुफ्त शिक्षा का अवसर प्रदान किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया के दौरान उपजिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा और बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में 1021 बच्चों को गैर-सहायतीत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश के लिए चुना गया।

द्वितीय चरण में कुल 1712 आवेदकों में से 1021 बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से विद्यालय आवंटित किया गया। इन बच्चों को उनके आवंटित विद्यालयों में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़े - UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि तृतीय चरण का आवेदन 1 फरवरी 2025 से शुरू होगा, और अभिभावक 19 फरवरी तक अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.