बलियाः सीवर लाइन और हाउस कलेक्शन में हुई धांधली के बाद कई लोगों पर केस दर्ज

Ballia News: बलिया जल निगम निर्माण खंड 2006 से सीवर लाइन के निर्माण कार्य और हाउस कनेक्शन का काम कर रहा है, लेकिन इस काम में कई बार अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। हालात ये हैं कि इस योजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद भी काम पूरा नहीं हो पाया है।

बीते 17 सालों से योजना का काम कछुआ की चाल से चल रहा है। इस योजना में अनियमितता मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बीते 4 दिनों से लखनऊ व वाराणसी की जांच टीम जिले में कैंपकर सीवर लाइन, ट्रीटमेंट प्लांट की जांच कर रही है। जांच टीम आफिस के पुराने रिकार्डों को खंगाल रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

पांच दिन पूर्व अधिशासी अभियंता अंकुर श्रीवास्तव ने जांच टीम द्वारा मिली आख्या पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर सीवर निर्माण व हाउस कनेक्शन कार्य में बरती गई अनियमितता की शिकायत पर छह कार्यदायी संस्थानों में. विद्युत कुमार जैन लखनऊ, में. कार्तिकेय कं. लखनऊ, मे. श्रीराम कं. लखनऊ, मे. रामेश्वर सिंह बलिया, सेवानिवृत अधिशासी अभियंता फणीन्द्र राय, कमलेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके अलावा एई अनंदिता शुक्ला, बीके जायसवाल, सेवानिवृत सहायक अभियंता एसएन राय, कायम हुसैन, एसएन राय, स्वामी नाथ, अभिषेक वर्मा, जेई अमन कुमार, अश्वनी कुमार, जेई आजमगढ़ नीरज पांडेय, अधिशासी अभियंता नगरीय अशोक श्रीवास्तव व एक्सईएन अलाउद्दीन खां, अंशू राय, आदित्य कुुमार, अमरनाथ चौधरी, अनेश कुमार, लेखाकार नागेश्वर प्रसाद, पंकज सिंह, गोपालजी सिंह, रवि गिरी पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि जल निगम में अनियमितता की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। सभी पत्रावली सौंप दी गई है। एक्सईएन अंकुर श्रीवास्तव ने दो और शिकायत दी है। इसका मुकदमा दर्ज न कर उसे विवेचना में शामिल कर लिया गया है। आरोपियों में और दस नये नाम जुटेंगे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक Ballia News : करंट की चपेट में आने से क्षीर सागर मिठाई दुकान के मालिक मुन्ना गुप्ता की मौत, इलाके में शोक
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बैशाली रोड स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकान ‘क्षीर सागर’ के मालिक मुन्ना कुमार गुप्ता की रविवार...
प्रयागराज : जमीनी विवाद में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा
Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता
लखीमपुर खीरी : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पोते को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.