बहराइच में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में दो बच्चों की मौत, 13 घायल

पयागपुर/बहराइच: गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर बुधवार दोपहर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया गया। वहीं बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

गोंडा जनपद से रोडवेज बस बहराइच के लिए बुधवार सुबह 10:00 बजे के आसपास रवाना हुई। रोडवेज बस गोंडा बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहड़ा स्थित इंडेन गैस एजेंसी के निकट पहुंची। तभी दोपहर एक बजे सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को पेंशन से संबंधित पत्रावली सौंपी

cats002

इसके बाद सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान गोंडा जनपद के पटेल नगर निवासी सना (2) पुत्री जमाल और राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर डीहा गांव निवासी शिवम (8) पुत्र खेलावन की मौत हो गई।

जबकि मृतक सना की मां शबनम, राम खेलावन, लक्ष्मी पत्नी राम खेलावन, और बेटी नैना, बिहार के बेगुसराय निवासी सौरभ पुत्र नौथे, गोंडा निवासी मीना पत्नी लड्डन, अर्पित मौर्य पुत्र मनोज समेत 13 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में दो बालको की मौत हुई है। जबकि अन्य लोग घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

बाइक में भी मारी टक्कर
रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ निवासी शैलेंद्र द्विवेदी पुत्र जगत नारायन, बृजरानी द्विवेदी समेत तीन लोग घायल हो गई। महिला गर्भवती है, वह अल्ट्रा साउंड के लिए जा रही थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.