बदायूं : बिजली का तार गिरने से भैंस की मौत, जेई पर रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। बिजली का तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक ने विद्युत उपकेंद्र के जेई से शिकायत की। आरोप है कि जेई ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी अजय पाल पुत्र सिद्धार्थ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 23 सितंबर सुबह लगभग आठ बजे उनके भैंस घेर में बंधी थी। गली में ऊपर से बिजली के जर्जर तार गुजर रहे थे। अचानक बिजली का तार टूटकर उनकी भैंस के ऊपर गिर गया। आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से उनकी भैंस की मौत हुई है। जगत के पशु चिकित्सालय पर भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी आख्या अब तक प्राप्त नहीं हुई और न ही पुलिस को दी गई। जिसके चलते उन्होंने ढाक वाली ज्यारत स्थित विद्युत उपकेंद्र के जेई रजनीश को लिखित सूचना दी। जेई ने गाली-गलौज की। आरोप है कि कार्रवाई कराने पर जान से मारने की धमकी दी। अजय पाल ने थाना अलापुर पुलिस से शिकायत की। एसएसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर थाना अलापुर पुलिस ने जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़े - Ballia News : 8 दिसंबर से शुरू होगी राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता, 28 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

खबरें और भी हैं

Latest News

लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान लहराती नौवारी (9-गज) साड़ी और चमकदार नथ: सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में पारंपरिक दुल्हन के रूप में दमक उठीं सुम्बुल तौकीर ख़ान
मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अब अपने सबसे भावुक और निर्णायक पड़ावों में से एक...
स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25वें साल में 500,000 गाड़ियों की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया नवंबर 2025 में 90% साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया
मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में बवाल, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, सपा ने भी किया विरोध
कानपुर: हाई स्कूल टॉपर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
GNM छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल, मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, पुलिस जांच जारी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.