- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री म...
मुख्यमंत्री योगी ने ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने पीएम मोदी के आगमन की तिथि तय होने के बाद आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं जिला प्रशासन की तैयारियों को देखा और श्रीराम मंदिर परिसर में उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया और तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के बारे में और अतिथियों के बारे जानकारी देते हुए आमंत्रित अतिथियो के आने और उनके मंदिर तक पहुंचने की पूरी जानकारी दी। आई जी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए रामविवाह के आयोजन में कोई खलल नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्टर पर सभी तैयारियों को बिन्दुवार देखकर बीच बीच में जानकारी लेते रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली है यहां का वातावरण हमेशा राममय रहना चाहिए। अयोध्या नगर की स्वच्छता प्रशासन के लिए प्राथमिकता पर होनी चाहिए उन्होंने संगठन से अयोध्या में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने राममंदिर परिसर साकेत महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। अयोध्या रामकथा पार्क हेलीपैड से सीधे हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर हनुमंत लला और राममंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया।
