Ayodhya Deepostsav 2023: श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार दीपावली के मौके पर 24 लाख दीप जलाकर अयोध्या के घाटों को जगमगाने की तैयारी की जा रही हैं. डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार के दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में अयोध्या के महाविद्यालय एवं इंटर कालेज के प्राचार्यो के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई.

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित करना है. जिसके लिए 24 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों, इंटर कालेजों एवं स्वयंसेवी सस्थाओं के स्वयंसेवकों की मदद से राम की पैड़ी सहित 47 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीप जलाए जायेंगे. घाटों पर दीए प्रज्ज्वलित के लिए 25 हजार स्वयंसेवक लगाये जाएंगे. इसी के साथ छठवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे. कुलपति ने बताया कि 30 सितंबर तक स्वयंसेवकों का नाम आनलाइल डेटा उपलब्ध कराना आवश्यक है.

यह भी पढ़े - बदायूं: डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में लोडर चालक और चार पशुओं की मौत, दो लोग गंभीर घायल

विश्वविद्यालय दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में स्वयंसेवकों का आईडी कार्ड फुलप्रूफ होगा. इसके लिए सभी संस्थाओं से आनलाइन डेटा मांगा गया है. प्राचार्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापन के उपरांत ही आईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा. इस बार के दीपोत्सव में जनपद के 16 इंटर कालेजों को शामिल किया गया है. इनके शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. विश्वविद्यालय को अभी तक 11844 स्वयंसेवकों की सूची प्राप्त हो गई है.

नोडल अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी स्वयंसेवकों की सूची आनलाइन प्राप्त हो जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 समितियां बनाई हैं. इसके अलावा महाविद्यालय, इंटर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के शिक्षकों एवं सदस्यों को घाट समन्वयक का दायित्व दिया जाएगा. बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्या, जीआईसी के प्राचार्य बसंत कुमार, साकेत के प्रो. अशोक कुमार मिश्र, डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, डॉ. त्रिलोकी यादव, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

FIFA World Cup : ग्रुप ‘I’ बना सबसे मुश्किल ग्रुप, दिग्गज टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर FIFA World Cup : ग्रुप ‘I’ बना सबसे मुश्किल ग्रुप, दिग्गज टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
वॉशिंगटनः 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ शुक्रवार को जॉन एफ. केनेडी सेंटर में हुआ, जिससे फुटबॉल के सबसे बड़े...
हरिद्वार : जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मॉर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों का हंगामा
हरिद्वार : चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट में बड़ा घोटाला उजागर, फर्जीवाड़े के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज
Smriti Mandhana: शादी टलते ही सामने आया पहला पोस्ट, इंगेजमेंट रिंग नदारद देखकर फैंस में बढ़ी टेंशन
Indigo Flight Cancellation: आसमान छूते किरायों पर सरकार सख्त, इंडिगो को तुरंत यात्रियों का रिफंड देने का आदेश
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.