अमरोहा: रंगदारी मांगने में प्रधान का पति व ससुर गिरफ्तार, आरोपियों का चालान कर भेजा जेल

अमरोहा/ डिडौली: फर्म स्वामी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में डिडौली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार चालान कर लिया है। दोनों आरोपी गांव बुढ़नपुर की ग्राम प्रधान के पति व ससुर हैं। बीते दिनों इसी मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी इंजीनियर जुगनू को जेल भेजा था।

गांव बुढ़नपुर में हाईवे किनारे मुरादाबाद निवासी नीरज अग्रवाल की राघव रोलिंग मील है। उनका आरोप है कि बुढ़नपुर की ग्राम प्रधान का पति अरशद चौधरी, उनके ससुर रईस चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, बछरायूं निवासी इंजीनियर जुगनू व एक अन्य युवक उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। पैसे न देने पर चारों फर्म को लेकर अफसरों से झूठी शिकायतें करते रहते थे।

यह भी पढ़े - Vaishno Devi Landslide : यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

 पुलिस ने इस मामले में जुलाई 2023 में जुगनू के खिलाफ के रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि आरोपी जुगनू जमानत पर बाहर आ गया है। आरोप है कि आरोपियों ने फर्मकर्मी मुजाहिर के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। मुजाहिर ने इनकी धमकी भरी कॉल की रिकार्डिंग कर ली। फर्म स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अरशद चौधरी, रईस चौधरी, जुगनू व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.