DM को BDO ने दी जान से मारने की धमकी : मीटिंग में गाली-गलौज और अभद्रता, मुकदमा दर्ज

UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी और बीडीओ के बीच तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान आगरा डीएम से बीडीओ ने अभद्रता की। बैठक में गाली-गलौज की और हाथापाई की कोशिश भी हुई। घटना उस वक्त हुई जब बीडीओ से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति और समस्याओं के निस्तारण न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। बीडीओ बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। 

मीटिंग में सही-सही क्या हुआ, इस बारे में कोई स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है। जिलाधिकारी की ओर से बीडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के इस आचरण पर थाना रकाबगंज में केस दर्ज कराया गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपी बीडीओ पर धारा 323, 504, 506 और 332 के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े - Moradabad: अमरोहा से दवमुरादाबाद: अमरोहा से दवा लेने आई महिला से नकदी लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार लेने आई महिला से नकदी छीनकर बाइक सवार फरार

एफआईआर में बताया गया है कि समीक्षा बैठक शालीनता से चल रही थी। जिलाधिकारी ने बरौली अहीर की समीक्षा करते हुए धीमी विकास गति पर बीडीओ अनिरुद्ध सिंह से जानकारी चाही तो वह उत्तेजित हो गए। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट का भी प्रयास किया। वहीं, यूपी कांग्रेस ने इसे ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.