आगरा में डीएम से अभद्रता करने पर हटाए गए बीडीओ 

आगरा: शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी से मारपीट का प्रयास करने वाले बीडीओ को शासन के निर्देश पर हटा दिया गया है। सीडीओ ने उन पर कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय भेजा है। मारपीट के इस मामले के बाद प्रशासनिक अमला खामोश है। शनिवार को हर सरकारी कार्यालय में इस घटना की चर्चा हो रही थी। वहीं बीडीओ का दूसरे दिन भी मोबाइल फोन बंद रहा है। वह रकाबगंज पुलिस को घर भी नहीं मिले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

विदित हो कि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बरौली अहीर ब्लॉक के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान ने विकास कार्यों के सवाल जबाव पर डीएम से अभद्रता कर दी थी। उनसे साथ मारपीट करने का प्रयास किया था। गाली गलौच के साथ साथ जान से मारने तक की धमकी दी थी।सीडीओ प्रतिभा सिंह ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया लेकिन वह आग बबूला हो गए। किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। जब अन्य अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की तो वह गालियां देते हुए बाहर आ गए और गाड़ी में बैठकर चले गए। इसके बाद एडीओ पंचायत खंदौली पंकज कुमार ने बीडीओ के खिलाफ रकाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने बीडीओ को फोन मिलाया तो उनका नंबर बंद आया। दूसरे दिन भी उनका नंबर बंद रहा। वह घर भी नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल बीडीओ अनिरुद्ध सिंह पूर्व में एत्मादपुर के बीडीओ थे। वहां उनकी कई शिकायतें डीएम के पास पहुंची थी। उन्होंने उन्होंने एत्मादपुर से हटाकर बरौली अहीर कर दिया। डीएम की इस कार्रवाई से बीडीओ चिढ़ गए थे। ब्लॉक से हटाने पर वह अपने वरिष्ठ अधिकारी से खुन्नस मान बैठे थे।

यह भी पढ़े - Moradabad News: सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही, डीपीआरओ वाचस्पति झा निलंबित

सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस मामले शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शनिवार को शासन के निर्देश पर आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को कार्यमुक्त कर दिया। उनके स्थान पर अब संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को चार्ज दिया गया है। आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.