- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- Agra News: फरार चल रहे बिल्डर को विकास प्राधिकरण से तहसील टीम ने बेटे सहित उठाया
Agra News: फरार चल रहे बिल्डर को विकास प्राधिकरण से तहसील टीम ने बेटे सहित उठाया
ठगी और रेरा न जमा करने के आरोपी हैं शैलेन्द्र अग्रवाल और उनके बेटे निखिल अग्रवाल

सदर तहसील पुलिस ने एडीए से उठा लिया, एडीए में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया
Agra News : आगरा की बड़ी रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी निखिल होम्स के मालिक शैलेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे निखिल को जिला प्रशासन की टीम ने हिरासत में लिया है। दोनों को आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय से हिरासत में लिया गया। शैलेंद्र पर 1.94 करोड़ रुपये का बकाया है। उनके खिलाफ निखिल पार्क रॉयल में निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला है। मामले में रेरा की टीम इससे पहले शैलेंद्र के हमनाम साले शैलेंद्र को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
रिकवरी जारी होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। शुक्रवार दोपहर को एडीए कार्यालय में प्रशासन की टीम पहुंची। टीम ने निखिल होम्स के मालिक शैलेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे निखिल को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई से एडीए कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोग पहले कुछ समझ नहीं पाए। बाद में पता चला कि हिरासत में लेने वाली टीम प्रशासन की थी। पुलिस ने बाद में शैलेंद्र अग्रवाल के बेटे निखिल को छोड़ दिया और शैलेंद्र अग्रवाल को कानूनी कार्रवाई के लिए साथ ले गई।