- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- Agra News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का जखीरा बरामद, 7 गिरफ्तार
Agra News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का जखीरा बरामद, 7 गिरफ्तार

आगरा: आगरा में पुलिस ने दवाओं की कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सेना के उपयोग के लिए भेजे जाने वाली दवाओं का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार के हिसाब से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है ।
पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से एक कार जिनके माध्यम से दवाई सप्लाई की जाती थी, इसी कार से 40 लाख रुपए की दवाएं खाली डिब्बियां खाली स्ट्रिप्स थिनर और मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में बिचौलिए फर्म संचालक और मार्केट में दवाई सप्लाई करने वाले लोग शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में आगरा का रहने वाला फरहान ग्वालियर का महेंद्र और एक नीरज नाम का व्यक्ति मुख्य है।
इन लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि यह काम बड़े पैमाने पर चल रहा है सेना की दवाइयां को आगरा के अलावा अन्य बाहरी जिलों के साथ-साथ राजस्थान और दिल्ली में भी सप्लाई किया जाता है। पुलिस के मुताबिक इस गोरख धंधे के कुछ बड़े सरगना भी शामिल हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें भी पकड़ेगी, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।
पकड़े गए लोगों के खिलाफ धारा 14 (1) के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इनके कृत्य के अनुसार गैंगस्टर एक्ट का मामला सभी आरोपियों पर बनता है। इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।