Agra News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेना में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का जखीरा बरामद, 7 गिरफ्तार

आगरा: आगरा में पुलिस ने दवाओं की कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सेना के उपयोग के लिए भेजे जाने वाली दवाओं का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार के हिसाब से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है । 

हरी पर्वत के पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों के तार सेना के अस्पतालों से लेकर उनको बाजार में बेचने तक कई लोगों से जुड़े हुए थे। सीओ एएन टीएस और एसीपी हरी पर्वत ने सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से इस मामले में छापेमारी की तब जाकर इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सेना के लिए भेजी जाने वाली दवाइयों को बिचौलियों के माध्यम से सेना के संस्थानों से ले लिया जाता था और इन पर लगे ‘सेना के उपयोग के लिए ’ लगे लेवल को थिनर से हटाकर उन पर नई एमआरपी और नई मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट प्रिंट करने के बाद बाजार में सप्लाई किया जाता था। 

यह भी पढ़े - Ballia News : माता-पिता की स्मृति में पुत्र ने 400 जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से एक कार जिनके माध्यम से दवाई सप्लाई की जाती थी, इसी कार से 40 लाख रुपए की दवाएं खाली डिब्बियां खाली स्ट्रिप्स थिनर और मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में बिचौलिए फर्म संचालक और मार्केट में दवाई सप्लाई करने वाले लोग शामिल हैं। पकड़े गए लोगों में आगरा का रहने वाला फरहान ग्वालियर का महेंद्र और एक नीरज नाम का व्यक्ति मुख्य है। 

इन लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि यह काम बड़े पैमाने पर चल रहा है सेना की दवाइयां को आगरा के अलावा अन्य बाहरी जिलों के साथ-साथ राजस्थान और दिल्ली में भी सप्लाई किया जाता है। पुलिस के मुताबिक इस गोरख धंधे के कुछ बड़े सरगना भी शामिल हैं। पुलिस जल्द ही उन्हें भी पकड़ेगी, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

पकड़े गए लोगों के खिलाफ धारा 14 (1) के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इनके कृत्य के अनुसार गैंगस्टर एक्ट का मामला सभी आरोपियों पर बनता है। इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव निवासी एक महिला के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता...
बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में उज्जीवन एसएफबी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही एनआईआई 1,000 करोड़ रुपये
अस्सी' मोशन पोस्टर हुआ जारी: पहली रहस्यमयी घोषणा के बाद अब साफ हुआ है फिल्म का इरादा
एसएईएल ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1 जीडब्ल्यूपी सोलर प्रोजेक्ट किया शुरू, कुल परिचालन क्षमता 2 जीडब्ल्यूपी के पार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.