Agra News: डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्विधालय आगरा में दिव्यांग फैशन शो के साथ कर्मयोगी सम्मान समारोह

Agra News : उमंग, उत्साह और उल्लास से सराबोर जब दिव्यांगों ने रैंप कैटवॉक किया तो आगरा विश्विधालय का पूरा संस्कृति भवन तालियों की गरगराहट से गूंज उठा। दिव्यांगों का आत्मविश्वास एक-एक के लिए प्रेरणात्रोत बन कर उभरा। ये अवसर था डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्विधालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ और रिवाज संस्था के कार्यक्रम का। 

दिव्यांगों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक पहल कर उन्हें सम्मानित करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। साथ्स ही संकल्प नाम से भारतीय वेशभूषा का फैशन शो और कर्मयोगी पुरस्कार समारोह का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि. की कुलपति प्रो. आशु रानी, किन्नर समाज से महामंडलेश्वर मयूरी नंदगिरी, संजना नंदगिरी और पार्वती नंदगिरी, विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो की कार्यक्रम अधिशासी और जनसम्पर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, रिवाज़ संस्था की अध्यक्षा मधु सक्सैना, सुनील स्वतंत्र कुमार और स्वेता वार्ष्णेय ने किया। 

यह भी पढ़े - Jaunpur News: प्रेम प्रसंग के शक में 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की 4 टीमें सक्रिय

कार्यक्रम की शुरुआत भूमि गोयल की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से हुई। पहले सिक्वेंस में साधारण मॉडल्स ने कैटवॉक किया। उसके बाद दूसरे सीक्वेंस में दिव्यांगों ने संस्था के सदस्यों के साथ कैटवॉक कर फैशन शो को नयी ऊंचाइयां दी। करीब 15 दिव्यांग कैटवॉक करते हुए मंच पर उतरे तो सभी ने उनको खूब सराहा। मधु नगर से आए रजत गोयल को वीलचेयर से गायन की प्रस्तुति दी तो सभी की आँखों में आंसू आ गए।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.आशु रानी ने कहा कि समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को कमजोर न समझा जाए। आज के समय में मानसिक विकलांगता ज्यादा है। महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की इच्छा थी की विश्वविद्यालय में किन्नर बच्चे पढ़े और आज दस बच्चे पढ़ भी रहे है। साथ ही उन्होने कहा की जल्द ही विश्विधालय का सामुदायिक रेडियो किन्नर समाज और दिव्यांगजन को स्किल डेवलपमेंट कोर्स के तहत निशुल्क रेडियो प्रोग्रामिंग और प्रोडक्शन का सर्टिफिकेट कोर्स भी कराइगा. और जल्द ही और नये कोर्स भी इनके लिए तैयार कर शुरू किये जा रहे हैँ जिन्हे विश्विधालय परिसर में ही पढ़ाया जायेगा।

महामंडलेश्वर मयूरी, संजना और पार्वती नंदगीरी ने सयुक्त रूप से कहा कि किसी भी व्यक्ति की दिव्यांगता उनकी कमजोरी का कारण न बने। ऐसा समाज का प्रयास होना चाहिए। आज किन्नर समाज के लोग भी बुलंदियां छू रहे हैं। 

रिवाज़ संस्था की अध्यक्षा मधु सक्सेना ने बताया कि साहस और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिव्यांगों ने साधारण लोगों के साथ एक मंच पर उतर कर साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है। दिव्यांगों को आजीविका के अवसर दिलाने के लिए रिवाज पिछले नौ वर्षो से निरंतर कार्य कर रही है। मंच संचालन अशिका सक्सेना ने किया। धन्यवाद धर्मेंद्र सैनी ने दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, शकुन बंसल, अखिल मोहन मितल, राहुल बंसल, रीना जाफरी, निमिषा गोखानी, प्रो.अर्चना सिंह, निशा सिंघल, पूजा बंसल, अलका अग्रवाल, रिचा गर्ग, महेश सारस्वत, निर्मला आदि रहे।

इन्हें मिला दिव्यांग अनमोल रत्न

रिवाज दिव्यांग अनमोल रत्न से विशाल रायजादा, सुबेदार लीलाराम, गौरव सैनानी, रजत गोयल, भूमि गोयल, ललिता मनसिया, आमिर सिद्दकी, मनोज वर्मा, कहकशा खान, पियूष शर्मा, नजमा, चंदन, मुस्कान

इन्हें मिला कर्मयोगी सम्मान

डॉ. जॉली गोयल, कोमिला सुनेजाधर, वंदना सिंह, एड. नमृता मिश्रा, भरत शर्मा, डॉ. राहुल उपाध्याय, डॉ. जोगिंदर सिंह इंदोलिया, जीनत जिशान, तौश्मा पॉल, इंद्रेश कुमार, टोनी फास्टर, श्रुति सिंहा

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला इस वर्ष और भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह...
Bihar Election 2025 : CM योगी बोले.. बिहार को अपराध नहीं, विकास की सरकार चाहिए; NDA की एलईडी लाइट में जगमगाएगा प्रदेश
Varanasi News : वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर वाराणसी की महिलाओं ने जताई खुशी, कहा.. प्रधानमंत्री मोदी देश के शेर हैं
Maharajganj News : रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
भूमिगत कोयला खनन: भारत में पर्यावरणीय संतुलन और सामाजिक प्रगति की ओर निर्णायक कदम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.