Agra Crime News: पिता ने बेटी को पुल से नदी में फेंका, गोताखोरों के कारनामे ने हैरत में डाला, पढ़िये दिलचस्प कहानी.

अलीगढ़ के रवाना हुईं पुलिस की टीम

पिता और फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Agra News : ताज नगरी आगरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। एक पिता ने अपनी बेटी को जान से मारने की नियत से उसे पुल से नदी में फेंक दिया। इसी बीच, वहां मौजूद गोताखोरों की नजर छात्रा पर पड़ी। गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और उसे बचा लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा से घटना के बारे में पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि मेरे पिता और फूफा दोनों मिलकर मुझे नदी में फेंक दिए। छात्रा की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस इस मामले में आरोपी पिता और फूफा की तलाशी कर रही है।

अलीगढ़ की रहने वाली है छात्रा

यह घटना आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के यमुना के समोगर घाट का है। यहां 9वीं कक्षा की छात्रा को उसके पिता और फूफा ने पुल से नीचे नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसे मरा समझकर दोनों वहां से चले गए। लेकिन, वहां मौजूद गोताखोर उनकी करतूत को देख रहे थे। उन्होंने मौका मिलते ही छात्रा को नदी से निकालकर बचा लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़े - Moradabad News: सड़क हादसे में पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल

छात्रा ने पुलिस को सुनाया दुखड़ा

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि वह अलीगढ़ की रहने वाली है। पिता और फूफा उसे अलीगढ़ से गुरुग्राम घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर लाये थे। छात्रा की तहरीर पर बमरौली कटारा थाने में पिता और फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम उनकी तलाश के लिए अलीगढ़ रवाना हो गई है। पुलिस ने छात्रा को आशा ज्योति केंद्र में रखने का आदेश दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.