Agra Crime News: पिता और फूफा ने मफलर से किशोरी का गला दबाया, यमुना में फेंका, हड़कंप, केस दर्ज

आगरा। बमरौली कटरा क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 साल की किशोरी को रात में उसके पिता और फूफा ने यमुना नदी की फेंक दिया। किशोरी को मरा हुआ समझकर वो भाग गए। उसके शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीण नदी में कूदे और उसे बचा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोरी के तहरीर पर पिता और फूफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, बमरौली कटारा क्षेत्र के समोगर घाट पर पीपों का पुल पर बुधवार रात करीब दो बजे बाइक पर दो व्यक्ति और एक लड़की रुके। कुछ देर बाद बाइक लेकर वहां से चले गए। पुल की रखवाली करने वाले ग्रामीणों ने अचानक बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी। उन्होंने देखा कि यमुना नदी में एक किशोरी बचने के लिए हाथ-पैर मार रही है। तभी चार लोग बचाने के लिए यमुना में कूद गए। उन्होंने किशोरी को सकुशल बचा लिया। 

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद करेगी सेवलाइफ फाउंडेशन और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की पहल

किशोरी ने बताया कि वो अलीगढ़ के अकबराबाद की रहने वाली है। उसकी ननिहाल एटा में है। वह कक्षा नौ में पढ़ती है। उसके पिता गुरुग्राम में काम करते हैं। वो और उसके फूफा उसे गुरुग्राम ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर आए थे। पुल पर आकर उन्होंने बाइक रोक ली। इसके बाद पीछे से उसके गले में मफलर डालकर दबा दिया। उन्हें लगा कि वो मर गई तो उसे नदी में फेंक कर भाग गए।

थाना प्रभारी बमरौली कटरा रोहित कुमार ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर बमरौली कटारा थाने में पिता और फूफा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता और फूफा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलीगढ़ भेजी गई है। किशोरी ने ये नहीं बताया कि उसके पिता और फूफा ने उसे मारने का प्रयास क्यों किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया के शिक्षक की सराहनीय पहल: निजी खर्च से बच्चों को बांटे स्वेटर, टोपी और ड्रेस बलिया के शिक्षक की सराहनीय पहल: निजी खर्च से बच्चों को बांटे स्वेटर, टोपी और ड्रेस
बलिया। कहा जाता है कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए बड़ी सोच और मजबूत संकल्प जरूरी होता है—पैसा केवल...
विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.