- Hindi News
- Top News
- स्कूल परिसर में पेड़ की डाली कटवाकर फंसे प्रधानाध्यापक, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन
स्कूल परिसर में पेड़ की डाली कटवाकर फंसे प्रधानाध्यापक, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन

देवरिया। बिना अनुमति पीपल के पेड़ की डालियां कटवाना प्रधानाध्यापक खैरुल बसर के निलंबन का कारण बन गया। बीईओ की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई कर दी है। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) गोपाल मिश्र ने रविवार को विद्यालय पहुंचकर जांच कर अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए देवरिया शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने बिना किसी अनुमति के हरे पेड़ की टहनियां कटवाई हैं। जिससे पक्षी भी मर गए हैं। प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच कराई जा रही है। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी देवरिया अनुपम मौर्या नेबताया कि हरे पेड़ को कटवाने से पहले अनुमति ली जानी चाहिए थी। घायल नौ पक्षियों का उपचार चल रहा है। दोषी के विरुद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, प्रधानाध्यापक खैरुल बशर ने बताया कि बगुले के बच्चों के बीट से विद्यालय परिसर में काफी गंदगी हो रही थी। बच्चों में बीमारी फैलने का भय बना रहता था, जिसे देखते हुए पेड़ की डालियों को कटवा दिया गया है।