- Hindi News
- भारत
- MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल
MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। सभी मृतक और घायल विदिशा जिले के सिरोंज निवासी बताए जा रहे हैं, जो मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम (होशंगाबाद) स्नान के लिए जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग अंदर ही फंस गए। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीन लोग भी शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल बैरसिया के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, एएसपी नीरज चौरसिया, थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन और स्थानीय विधायक विष्णु खत्री अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
