MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। सभी मृतक और घायल विदिशा जिले के सिरोंज निवासी बताए जा रहे हैं, जो मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम (होशंगाबाद) स्नान के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बैरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे शासकीय सांदीपनि ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास हुआ। सिरोंज से एक ही परिवार के करीब 15 लोग एक लोडिंग वाहन में सवार होकर नर्मदापुरम जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से लोडिंग वाहन की जोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़े - जीआरई रिन्यू एनर्टेक लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड 100-105 रुपए घोषित किया; इश्यू 13 जनवरी 2026 को खुलेगा

टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग अंदर ही फंस गए। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीन लोग भी शामिल हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल बैरसिया के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, एएसपी नीरज चौरसिया, थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन और स्थानीय विधायक विष्णु खत्री अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ में गंदे पानी पर संजय सिंह का हमला—बोले, क्या सरकार मौतों का इंतज़ार कर रही है? लखनऊ में गंदे पानी पर संजय सिंह का हमला—बोले, क्या सरकार मौतों का इंतज़ार कर रही है?
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राजधानी...
सोनी सब के आगामी शो ‘हुई ग़म यादें – एक डॉक्टर, दो ज़िंदगियाँ’ में डॉ. वाणी के किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री सृष्टि सिंह
Azamgarh News: चीनी कनेक्शन वाली साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार; नकदी, मोबाइल और लग्जरी वाहन बरामद
MP News: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल
कारवार नेवल बेस पर नौसेना के लिए बॉर्डर 2 की भावुक शाम सिनेमा, संगीत और साहस का बेशकीमती नजराना
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.