- Hindi News
- भारत
- मनोरंजन और शॉपिंग का डबल मज़ा
मनोरंजन और शॉपिंग का डबल मज़ा
आज के समय में दर्शक सिर्फ टीवी शोज़ या फिल्में ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का समग्र अनुभव चाहते हैं, जिसमें सुविधा, कॉन्टेंट और फायदों का पूरा पैकेज शामिल हो। इसी जरूरत को देखते हुए, डिश टीवी ग्रुप और अमेज़न प्राइम मिलकर दर्शकों को प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन का लाभ दे रहे हैं। यानि अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन भी और शॉपिंग के फायदे भी।
डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री मनोज दोभाल ने कहा, "आज के दौर में मनोरंजन की पहुँच, सरलता और निजीकरण पर आधारित है। डिश टीवी हमेशा से दर्शकों को यह स्वतंत्रता देने में विश्वास रखता है कि वे कब और कैसे कॉन्टेंट देखें। अमेज़न प्राइम, जो अपनी विशाल लाइब्रेरी और विश्व-स्तरीय ओरिजिनल्स के लिए जाना जाता है, इनके साथ हर स्क्रीन पर विश्व-स्तरीय मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी साझेदारी हमारे विज़न को और मजबूत करती है। इस इंटीग्रेशन के साथ, हम प्रीमियम कॉन्टेंट और अत्याधुनिक तकनीक को एक साथ लाकर हर भारतीय घर में मनोरंजन को सहज और आनंददायक बना रहे हैं।"
अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की डायरेक्टर एवं हेड ऑफ एसवीओडी बिजनेस, सुश्री शिलांगी मुखर्जी ने कहा, "प्राइम वीडियो में हमारा लक्ष्य यह है कि हम लगातार इस बात को बेहतर बनाएँ कि भारत भर में ग्राहक मनोरंजन को कैसे खोजते हैं और उसका आनंद लेते हैं। डिश टीवी ग्रुप के साथ हमारा सहयोग हमें उस पहुँच को और विस्तारित करने का अवसर देता है, साथ ही ग्राहकों को प्राइम लाइट के अतिरिक्त लाभ जैसे फ्री सेम-डे/नेक्स्ट-डे डिलीवरी, अर्ली शॉपिंग एक्सेस और अन्य ऑफर्स का आनंद भी मिलेगा।"
यह साझेदारी घरेलू मनोरंजन को नए युग में ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है। कंपनी का उद्देश्य है कि दर्शकों को एक ही जगह पर टीवी, स्ट्रीमिंग और शॉपिंग का बेजोड़ अनुभव मिले।
कई भाषाओं और इंटरनेशनल कॉन्टेंट के साथ, प्राइम वीडियो अब डिश टीवी के लाखों दर्शकों तक पहुँचकर उनके घरों में न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि 'मनोरंजन के साथ सुविधा' का नया दौर लेकर आ रहा है।
