मां-पिता को पीट कर पांच वर्षीया बच्ची को ले गया चाचा, दुराचार के बाद हत्या कर शव को जलाया

अकबरनगर. अकबरनगर के भवनाथपुर में माता-पिता को पीट कर उसकी पांच वर्षीया बच्ची को उसका चाचा जबरन लेकर चला गया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद भवनाथपुर बगीचे में पत्तों को जमा कर उसके शव को जला दिया. रविवार को देर शाम शव मिलने की सूचना पर पहुंची अकबरनगर सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन कर जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी.

बच्ची का शव भट्ठे के बगल से बरामद

यह भी पढ़े - बीकानेर: परशुराम सेवा सेना संघ ने MGSU पर लगाए गंभीर आरोप, जिलाध्यक्ष अर्जुन पंचारिया सिंधु ने उठाए सवाल

पुलिस ने बगीचे से बच्ची का अधजला शव बरामद किया. परिजन चाचा पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगा रहे हैं. जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी भी मौके पर पहुंचे व छानबीन की. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची व जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं माता-पिता

बच्ची के माता-पिता ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं. परिजनों ने बताया कि बच्ची का चाचा दो दिन पूर्व आया था. वह रात में खाना खाकर रुक गया. दूसरे दिन शनिवार की सुबह भट्ठा पर आकर बच्ची को लेकर गया और गायब हो गया. माता-पिता के विरोध करने पर उसने मारपीट भी की. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

चूड़ी व कपड़े से हुई पहचान

देर रात तक परिजनों ने काफी खोजबीन की. कहीं कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन बच्ची का शव भट्ठे के बगल स्थित बगीचे में मिला. परिजनों का आरोप है कि चाचा ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए बच्ची के शव को बगीचे में जमा पत्तों से जला दिया. बच्ची के हाथ की चूड़ी व कपड़े से उसकी पहचान हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

अकबरनगर थाना प्रभारी जीतेंद्ने कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्ची के लेकर जाने की सूचना दी थी. गश्ती वाहन को भेजा गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने परिजनों को आवेदन देने व अगले दिन खोजबीन करने की बात कही. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच व मामले की छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची

अकबरनगर. रविवार को देर शाम युवती का शव मिलने के बाद अकबरनगर थाना पुलिस सहित कई थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया. मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी पहुंचकर मामले की छानबीन किया. घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंची,जांच पडताल कर रही है.समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.