- Hindi News
- मनोरंजन
- Pawan Singh New Song : पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज, खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ ने जीता फैं...
Pawan Singh New Song : पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज, खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ ने जीता फैंस का दिल
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'राजा रंगबाज' रिलीज हो गया है। पवन सिंह और खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ में सजा रोमांटिक डांस नंबर 'राजा रंगबाज' दर्शकों का दिल जीत रहा है, वहीं खूबसूरत अदाकारा खुशी तिवारी की ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है। यह गाना जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। गाने के रिलीज़ पर पावर स्टार पवन सिंह ने कहा कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है।
खुशी कक्कड़ के साथ हमारा वोकल कॉम्बिनेशन बेहतरीन बन पड़ा है और खुशी तिवारी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है। उम्मीद है कि भोजपुरिया दर्शक इस गाने को अपना भरपूर प्यार देंगे और इसे सुपरहिट बनाएँगे।" इस गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है, जबकि संगीत शुभम राज ने दिया है। वीडियो का निर्देशन बद्री झा ने किया है।
