भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बने राम, अयोध्या में फिल्म 'राजाराम' की शूटिंग शुरु, एक्टर ने शेयर किया लुक

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम की शूटिंग अयोध्या में शुरु हो चुकी है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव राम का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपना लुक शेयर किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अब रामायण जैसे खास विषय पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम 'राजाराम' है. अभिनेता खेसारी इस फिल्म में राजा राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि खेसारी लाल यादव के करोड़ों प्रशंसक है. लोग इनकी फिल्मों को खूब पसंद भी करते है. सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर भी इनके फैंस है. दशहरा के खत्म होते ही खेसारी के नई फिल्म की चर्चा शुरु हो चुकी है. इसका फर्ट लुक शेयर किया गया है.

माता सीता का किरदार निभाएंगी सोनिका गौड़ा

खेसारी लाल यादव के आने वाली फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें वह राम का किरदार निभा रहे है और पिल्म की शूटिंग भी अयोध्या में हो रही है. खेसारी लाल यादव फिल्म के नए पोस्टर में धनुष बाण लिए नजर आ रहे हैं. भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा इस नए फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे. त्योहारों के मौसम में इस आने वाली नई फिल्म का दर्शक बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं. सोनिका गौड़ा माता सीता का किरदार निभाने वाली है.

फिल्म को लेकर दर्शक उत्साहित

राजाराम फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा है कि वह इस फिल्म में राम का किरदार निभाने वाले है. फिल्म राजाराम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है. अभिनेता कहते है कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें भगवान श्रीराम के किरदार को जीने का मौका मिला है. खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि वह पराग पाटिल और टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री को धन्यवाद देते हूं कि वह भोजपुरी भाषा में भगवान राम को बड़े स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं. वहीं, दर्शक भी इस आने वाली फिल्म को लेकर उत्साहित है.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.