- Hindi News
- उत्तराखंड
- टिहरी गढ़वाल
- उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर
उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग
टिहरी गढ़वाल। ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनल निर्माण में जारी जोरदार ब्लास्टिंग का असर एक बार फिर बल्दियाखान गांव में दिखाई देने लगा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोटों के चलते मकानों में दुबारा दरारें पैदा हो गई हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
लेकिन अब फिर से दीवारें फटने लगी हैं और घर कमजोर पड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत केवल अस्थायी समाधान है। भविष्य में टनल से ट्रेन संचालन शुरू होने पर कंपन और बढ़ेगा, जिससे जोखिम भी बढ़ जाएगा। इसी कारण ग्रामीण अब विस्थापन पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए 25 नवंबर से रेलवे टनल के मुहाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की योजना भी बनाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आशीष घिल्डियाल ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए नरेंद्रनगर बुलाया। सामाजिक कार्यकर्ता विमला रयाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति से अवगत कराया।
एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि 10 दिनों के भीतर जियोलॉजी, लोक निर्माण, राजस्व विभाग और रेलवे विकास निगम की संयुक्त टीम गांव का सर्वे करेगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
