उत्तराखंड: रेलवे टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से फिर दरकीं दीवारें, बल्दियाखान गांव के लोग विस्थापन पर अडिग

टिहरी गढ़वाल। ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनल निर्माण में जारी जोरदार ब्लास्टिंग का असर एक बार फिर बल्दियाखान गांव में दिखाई देने लगा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोटों के चलते मकानों में दुबारा दरारें पैदा हो गई हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

गांव के लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। करीब तीन-चार साल पहले भी टनल निर्माण के दौरान कई घरों में दरारें आई थीं। उस समय ग्रामीणों ने मरम्मत और विस्थापन को लेकर आंदोलन किया था। दबाव बनता देख रेलवे एवं प्रशासन ने उन मकानों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता दी थी।

यह भी पढ़े - धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का भावुक संदेश, “हमेशा रहेंगी हमारी अनगिनत यादें”

लेकिन अब फिर से दीवारें फटने लगी हैं और घर कमजोर पड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत केवल अस्थायी समाधान है। भविष्य में टनल से ट्रेन संचालन शुरू होने पर कंपन और बढ़ेगा, जिससे जोखिम भी बढ़ जाएगा। इसी कारण ग्रामीण अब विस्थापन पर अड़े हुए हैं।

ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए 25 नवंबर से रेलवे टनल के मुहाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की योजना भी बनाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम आशीष घिल्डियाल ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए नरेंद्रनगर बुलाया। सामाजिक कार्यकर्ता विमला रयाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति से अवगत कराया।

एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि 10 दिनों के भीतर जियोलॉजी, लोक निर्माण, राजस्व विभाग और रेलवे विकास निगम की संयुक्त टीम गांव का सर्वे करेगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिहार में अपराधियों की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 1300 से अधिक लोगों की कुंडली बन रही तैयार, डीजीपी बिहार में अपराधियों की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 1300 से अधिक लोगों की कुंडली बन रही तैयार, डीजीपी
पटना। बिहार में अपराध से कमाई गई संपत्तियों पर अब पुलिस की कड़ी नजर है। राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय...
नेशनल गार्ड की हत्या पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कड़े शब्दों में दी चेतावनी, जानें क्या बोले
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का भावुक संदेश, “हमेशा रहेंगी हमारी अनगिनत यादें”
ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, इस शनिवार, 29 नवंबर, रात 8 बजे
10 राज्यों में ईडी की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में घोटाले पर छापेमारी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.