Varanasi News : मुंह पर रुमाल बांधकर आया और पेट्रोल छिड़कर सफारी में लगा दी आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात 

Varanasi News : जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के भुआलपुर निवासी ओम प्रकाश यादव के घर के सामने खड़ी सफारी में मंगलवार रात अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। 

ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मंगलवार रात घर के सामने अपनी सफारी कार खड़ी की थी। रात में एक अज्ञात व्यक्ति बोतल में पेट्रोल लेकर आया, उसने चेहरे पर रुमाल बांधे था। उसने कार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिससे कार जलने लगा। परिजनों ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मामले की सूचना चौकी प्रभारी अखरी को दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी हमसे कुछ लोगों ने मारपीट की थी। 

यह भी पढ़े - Ghaziabad News: हरनंदीपुरम के आसपास अवैध निर्माण पर जीडीए की सख्ती

चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार का कहना है कि इन लोगों का कोई लेन-देन और मारपीट का मामला है। सीसीटीवी कैमरे में एक आदमी मुंह बांधे हुए दिखाई दे रहा है, जो गाड़ी में आग लगा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.