बीएचयू में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि के लिए अनिश्चितकालीन धरने का आज सत्रहवां दिन, छात्रों ने संकाय प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि के लिए अनिश्चितकालीन धरने का आज सत्रहवां दिन है। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संवेदनहीनता से क्षुब्ध होकर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के समस्त शोधार्थियों ने अपने संकाय प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जबतक हमारी शोध वृत्ति वृद्धि नहीं होती है तब तक हम सभी अध्यापन और शोध कार्य बंद करेंगे। 

संकाय में अतिथि अध्यापक की व्यवस्था न होने से शोधछात्र ही प्रायः स्नातक तथा  परास्नातक की कक्षा लेते हैं। अतएव इनके कक्षा न लेने के रुख से विकट स्थिति को समझते हुए तत्काल संकाय प्रमुख ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ आपातकालीन बैठक में कुलपति को शोधार्थियों के पक्ष में पत्र लिखकर शोधार्थियों के आर्थिक समस्याओं से अवगत कराया। 

यह भी पढ़े - Ballia News : कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक पाठक का असमय निधन, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

शोधार्थियों ने लगभग चार घंटे तक संकाय में ताला लगाकर विरोध किया। फिर एक साथ मिलकर सभी शोधार्थी बाइक रैली निकालकर धरनास्थल पर पहुंच कर घंटों नारेबाजी किया। वर्तमान में धरना प्रदर्शन जारी है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.