BHU परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ पर बोलीं प्रियंका गांधी- क्या अब बीएचयू जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर एक ओर जहां छात्र आंदोलित हैं तो वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।  

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कई सवाल किए। कांग्रेस नेता ने लिखा-  बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ जोर-जबर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - UP: ई-केवाईसी न कराने पर इस जिले की 3 लाख राशन यूनिट्स निलंबित

प्रियंका गांधी ने लिखा- क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

उधर, छात्रों के एक समूह ने बीएचयू प्रशासन से कुछ मांगे की है। उनका कहना है कि हमारी मांगें सामन्य हैं. बीएचयू के छात्रों ने मांग की है कि देर रात में बाहरी लोगों की गाड़ियां और उन्हें एंट्री न दी जाए। पूरे कैंपस में सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी इंफ्रा को और बढ़ाया जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की भारत की क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने एमबीए इन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के लिए साझेदारी की
मुंबई, सितंबर 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मुंबई, जो एनआईआरएफ 2024 में 6वें स्थान पर है, और व्हिसलिंग वुड्स...
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.