BHU परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ पर बोलीं प्रियंका गांधी- क्या अब बीएचयू जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर एक ओर जहां छात्र आंदोलित हैं तो वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।  

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कई सवाल किए। कांग्रेस नेता ने लिखा-  बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ जोर-जबर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - बांदा : कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक का माहौल

प्रियंका गांधी ने लिखा- क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

उधर, छात्रों के एक समूह ने बीएचयू प्रशासन से कुछ मांगे की है। उनका कहना है कि हमारी मांगें सामन्य हैं. बीएचयू के छात्रों ने मांग की है कि देर रात में बाहरी लोगों की गाड़ियां और उन्हें एंट्री न दी जाए। पूरे कैंपस में सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी इंफ्रा को और बढ़ाया जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...
वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुर तालाब मुद्दे पर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को नगर आयुक्त के पुराने पत्रों की याद दिलाई
UP: सेना पर टिप्पणी के मामले में आज़म खान बरी, साक्ष्यों के अभाव में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
चाइनीज़ मांझे ने छीनी शिक्षक की जान, गर्दन कटने से दर्दनाक मौत; बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौटते समय हुआ हादसा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.