BHU परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ पर बोलीं प्रियंका गांधी- क्या अब बीएचयू जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर एक ओर जहां छात्र आंदोलित हैं तो वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।  

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कई सवाल किए। कांग्रेस नेता ने लिखा-  बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ जोर-जबर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : डीएम-एसपी ने की जनसुनवाई, 15 बीएलओ को मिला सम्मान

प्रियंका गांधी ने लिखा- क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।

उधर, छात्रों के एक समूह ने बीएचयू प्रशासन से कुछ मांगे की है। उनका कहना है कि हमारी मांगें सामन्य हैं. बीएचयू के छात्रों ने मांग की है कि देर रात में बाहरी लोगों की गाड़ियां और उन्हें एंट्री न दी जाए। पूरे कैंपस में सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी इंफ्रा को और बढ़ाया जाए।

खबरें और भी हैं

Latest News

मैनपुरी : झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्रकैद, सबूत न मिलने पर तीन बेटे बरी मैनपुरी : झूठी शान के लिए बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्रकैद, सबूत न मिलने पर तीन बेटे बरी
मैनपुरी। मैनपुरी जिले की एक अदालत ने झूठी शान के नाम पर बेटी की हत्या करने के जुर्म में माता-पिता...
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का इनोवेशन हब, स्टार्टअप क्रांति को गति दे रहे हैं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जेवर एयरपोर्ट बनेगा नेट-जीरो विश्वस्तरीय हब
सीआरएस पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कत, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होना ठप, लोग परेशान
लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.