वाराणसी : दालमंडी में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण, ड्रोन और भारी पुलिस बल से निगरानी

वाराणसी : काशी के दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर मंगलवार को एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. के साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राजस्व विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - बलिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक का झूठ पकड़ा गया, बीएसए ने की सख्त कार्रवाई

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना ने बताया कि दालमंडी क्षेत्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। सभी संबंधित पक्षों से संवाद कर आवश्यक ब्रीफिंग दी जा चुकी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। छतों पर सिविल फोर्स की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरों से इलाके की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित किए गए मकानों को कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाया जा रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. के अनुसार, छह चिन्हित मकानों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। पीएसी की भी तैनाती की गई है, जबकि दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.