वाराणसी में बोले सीएम योगी- पिछले 9 साल में देश ने देखी नई कार्य संस्कृति, हर क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व विकास

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 साल में देश ने एक नई कार्य संस्कृति देखी। हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ। जी-20 थीम के अनुरूप ग्लोबल लीडर्स को भारत के सामर्थ्य और शक्ति को नजदीक से देखने का आवसर मिला। वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप ग्लोबल लीडर्स की उपस्थिति भारत के वैश्विक लीडर के रूप में उभरते हुए नेतृत्व को देश की 140 करोड़ जनता ने भी अनुभव किया। 

सीएम शनिवार को वाराणसी के गंजारी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने काशी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। वहीं नंदी की प्रतिमा भेंट की। उन्होंने कहा कि जी 20 की अभूतपूर्व सफलता के उपरांत अनेक उपलब्धियों के साथ प्रधानमंत्री का आज उनकी अपनी काशी में आगमन हुआ है। इस अवसर पर यूपी सरकार और काशी वासियों की ओर से यहां हृदय से स्वागत अभिनंदन करता हूं। 

यह भी पढ़े - बाराबंकी में रफ्तार का कहर: अलग-अलग हादसों में वृद्ध समेत चार की मौत, परिवारों में कोहराम

प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में पिछले साढ़े 9 वर्ष के दौरान दुनिया की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक आध्यात्मिक राजधानी अविनाशी काशी के समग्र विकास को देश और दुनिया के सामने पहुंचाया है। आज एक बार फिर पीएम मोदी अनेक उपहारों के साथ काशी आए हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश में बीसीसीआई की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इसकी आधारशिला रखी जा रही है।  इसके लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन करता हूं।

इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले और क्रिकेट के जुनून को जिन्होंने घर घर पहुंचाया, ऐसे महानतम पूर्व खिलाड़ी सुनील गावास्कर, कपिल देव, गोडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, कर्षन तावडे,  मदनलाल, गोपाल शर्मा,  नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी, बीसीसीआई चेयरमैन रोजर विन्नी आदि उपस्थित हैं।  बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां स्टेडियम निर्माण में विशेष रुचि ली है। राजीव शुक्ला का मैं अविनाशी काशी में प्रधानमंत्री के सानिध्य में स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

सीएम बोले, खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगति ने देश में खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा में बदलाव हुआ है। साथ ही साथ खेल इंन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हर जनपद में खेलों इंडिया सेंटर की स्थापना का कार्य, गांव में खेल मैदान, विकास खंड पर मिनी स्टेडियम का कार्य आगे बढ़ी है।  वाराणसी में स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।

वहीं बीसीसीआई की ओर से यूपी में तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। पीएम मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में सवार होकर हेलीपैड से मंच तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम को अपने बीच पाकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.