Sultanpur News: कमला नेहरू संस्थान की छात्राओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सुल्तानपुर: कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर की दो छात्राओं को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने दी।

अवध विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ स्वर्ण शताब्दी समारोह

4 मार्च 2025 को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या ने अपना स्वर्ण शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की, जबकि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मुख्य अतिथि रहीं।

यह भी पढ़े - सोनभद्र: धर्म परिवर्तन के लिए लालच का आरोप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

मोटे अनाज के प्रचार के लिए लगी प्रदर्शनी

इस अवसर पर मोटे अनाजों से बने खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें 100 से अधिक महाविद्यालयों ने भाग लिया। केएनआईपीएसएस की एमएससी गृह विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह एवं सहायक प्राध्यापिका डॉ. अन्विता सिंह के नेतृत्व में अपने स्टॉल का प्रतिनिधित्व किया।

छात्राओं अंकिता यादव एवं खुशबू वर्मा ने रागी से बने लड्डू, बिस्किट, इडली व ढोकला जैसी स्वास्थ्यवर्धक चीजें प्रदर्शित कीं। प्रदर्शनी का अवलोकन राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री, कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।

प्रदर्शनी में केएनआईपीएसएस को 100 से अधिक महाविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्राओं की मेहनत और बेहतरीन कार्य को देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संस्थान को मिली बधाइयां

उच्च शिक्षा मंत्री, कुलपति और कुलसचिव ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान, प्राध्यापिका डॉ. अन्विता सिंह और छात्राओं को बधाई दी।

संस्थान प्राचार्य का बयान

प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए अग्रणी है और यहां के विद्यार्थी हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस उपलब्धि को पूरे सुल्तानपुर जिले के लिए गर्व की बात बताया।

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेज़ा की कार से भिड़ंत, भीषण हादसे में 5 की मौत; टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां जलकर खाक बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेज़ा की कार से भिड़ंत, भीषण हादसे में 5 की मौत; टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां जलकर खाक
बाराबंकी। जिले में बुधवार को सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को...
बलरामपुर : पुलिस की बड़ी सफलता, महाराष्ट्र से चोरी व गुम हुए 174 मोबाइल बरामद; कीमत लगभग 36 लाख रुपये
अमेठी : धर्म की दीवार टूटी, शहरुन और मोनू पासी ने रचाई शादी; बोले, अब हमेशा साथ रहेंगे
प्रतापगढ़ : पुलिस को बड़ी सफलता, 90 मोबाइल बरामद कर वैध मालिकों को सौंपे
बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग; 3 की जलकर मौत, 6 घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.