- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- खूनी मोहब्बत: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा... प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर नहर...
खूनी मोहब्बत: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा... प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर नहर में फेंका

बल्दीराय, सुलतानपुर: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा। किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह प्रेमिका को दिल्ली से बुलाया। जब पता चला कि उसकी शादी कहीं और तय हो रही तो गला रेतकर नहर में फेंक दिया। आरोपित हिस्ट्रीशीटर प्रेमी व उसके भाई को पुलिस ने रात में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने जब उसे बताया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है तो आरोपी पीड़िता को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले आया। उसके बाद चाकू से उसके गले पर प्रहार किया व नहर में धक्का देकर फेंक दिया। जानकारी होने पर पीड़िता को नहर से बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धनपतगंज पहुंचाया गया। जहां से उसे डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना धनपतंगज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच के साथ दो थानों की पुलिस को मिली कामयाबी
एसपी ने बताया कि इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी होने के बाद थाना धनपतगंज, बल्दीराय व क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी किया। पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर आरोपी व उसके साथी ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गौसजमां खां तथा उसका बड़ा भाई अफरोज खां को गोली लगी है।
दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बल्दीराय भेजा गया है। एसपी ने बताया कि गौसजमां खां बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विगत कई महीनों से मुंबई में रहता था। वर्तमान में एक हत्या की घटना के ट्रायल में सुलतानपुर आया हुआ था। अफरोज भी हत्या का अभियुक्त है। इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर व अयोध्या जिले में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।