Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज के कंपोजिट विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम, बच्चों ने बनाईं मनमोहक झांकियां

Sonbhadra News: राबर्टसगंज नगर पालिका क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय पकरी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज पूर्व माध्यमिक संघ की मंडल उपाध्यक्ष आशा भारती ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया।

जनपद के सभी विद्यालय निपुण लक्ष्य की ओर बढ़ रहे 

मुख्य अतिथि आशा भारती ने कहा कि आज परिषद का विद्यार्थी और विद्यालय दोनों का कायाकल्प हो चुका है। सरकार की मंशा के अनुरूप हमारे जनपद के सभी विद्यालय निपुण लक्ष्य की ओर बढ़ रहें हैं। इस कार्य में अभिभावकों का पूरा सहयोग ना मिलने के कारण शिक्षकों को लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाइयां आ रही हैं, फिर भी शिक्षक इसके लिए लगातार प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज परिषद के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के सबसे पिछड़ा एवं दुर्गम इलाकों में सुमार सोनभद्र के बेसिक स्कूलों की स्थिति सबसे आगे है। जिन क्षेत्रों में यातायात की कोई सुविधा नहीं है, वहां भी शिक्षक समय से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े - कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम 

वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वृक्षों की सुरक्षा, निपुण लक्ष्य नुक्कड़ नाटक, सामाजिक कुरीतियां दूर करने आदि पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक इंदू प्रकाश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह लोग रहे मौजूद

वर्षिकोत्सव कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका शिव कुमारी ने किया। इस दौरान ऋचा वर्मा, ज़माल आरा ,पूनम पांडे, बेबी, तबस्सुम, अनीता सिंह, सुमित्रा सिंह, सभी शिक्षिकाओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.